झुंझुनूताजा खबर

नवलगढ़ पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायत को तंबाकू मुक्त बनाने का प्रस्ताव पारित

प्रधान दिनेश सुंडा की अध्यक्षता में आयोजित साधारण सभा का आयोजन

झुंझुनूं , शुक्रवार को नवलगढ़ पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों को तम्बाकू मुक्त बनाने का प्रस्ताव पारित किया। बैठक की अध्यक्षता प्रधान दिनेश सुंडा ने करते हुए 31 मई 2022 तक कार्यालयों में तम्बाकू मुक्त के साइनेज ओर नोटिस बोर्ड लगाने के लिए कहा। बैठक में सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने तम्बाकू मुक्ति की 100 दिवसीय कार्ययोजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जनप्रतिनिधियों को उनकी सक्रिय भूमिका निभाने का आहवान किया। बैठक में बीसीएमओ डॉ गोपी चंद जाखड़, पीएमओ डॉ सुरेश भास्कर, जिला सलाहकार डॉ ऋतु शेखावत, सेल के इम्तियाज अहमद सहित नवलगढ़ ब्लॉक के सभी पीआरआई सदस्य, सरपंच मौजूद थे।

सीएमएचओ ने एसडीएच नवलगढ़ का किया निरीक्षण

सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने शुक्रवार को उप जिला अस्पताल नवलगढ़ का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना दवाओं की उपलब्धता और वितरण की स्थिति जानी, मरीजों को से निःशुल्क दवाओं के उपलब्ध होने बाहर से नही खरीदने के बारे में बातचीत कर जानकारी ली। डॉ गुर्जर ने निःशुल्क जांच योजना में की जा रही जांचों के बारे में जानकारी लेकर मरीजो से बात की। उन्होंने वार्डो में जाकर मरीजो से बातचीत कर स्वास्थ्य सेवाओं का फीडबैक लिया। इस अवसर पर पीएमओ डॉ सुरेश भास्कर सहित अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे।

सीएमएचओ ने वीसी में माध्यम से स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा कर लिया फीडबैक

सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने शुक्रवार को चिकित्सा विभाग के ब्लॉक, सीएचसी, पीएचसी अधिकारियों के साथ वीसी के जरिये स्वास्थ्य कार्यक्रमो का फीडबैक लिया। उन्होंने जिले में तम्बाकू नियंत्रण के लिए 100 दिवसीय कार्ययोजना की प्रगति, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच और दवा योजना की प्रगति, दवाओं की उपलब्धता और ऑनलाइन एंट्री, जांचों की उपलब्धता के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीएमएचओ ने बताया कि प्रचण्ड गर्मी और लू को देखते हुए सभी मेडिकल स्टॉफ को मुख्यालय पर रहने के लिए पाबन्द किया है। लापरवाही बरतने वालो पर शख्त कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button