चुरूताजा खबरशिक्षा

स्कूटी योजना के लिए 15 फरवरी तक कर सकेंगे ऑनलाईन आवेदन

चूरू, अल्पसंख्यक मामलात विभाग की ओर से वर्ष 2021-22 में अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राओं के लिए कालीबाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजनान्तर्गत जिले के राजकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 12 वीं में उत्तीर्ण छात्राओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद नियाज ने बताया कि ऑनलाईन आवेदन पत्र 15 फरवरी तक विभाग की वेबसाईट पर किया जा सकता है। वर्ष 2021 में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12 वीं में न्यूनतम 65 प्रतिशत तथा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12 वीं में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्राएं आवेदन कर सकती हैं।

मोहम्मद नियाज ने बताया कि निर्धारित प्रतिशत अंकों में पूरक परीक्षा में प्राप्त अंक शामिल नहीं किए जाएंगे। स्नातक डिग्री के प्रवेश में 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण के वर्ष से 1 वर्ष का अन्तराल होने पर योजना का लाभ देय नही होगा। योजना का लाभ लेने के लिए परिवार कि वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए (आय प्रमाण पत्र 6 माह से अधिक पुराना न हो) राजकीय एवं निजी विद्यालयों में नियमित कक्षा के रूप में कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र, वर्तमान में अध्ययनरत महाविद्यालय, उच्च शिक्षण संस्था एवं पाठ्यक्रम में अध्ययनरत होने का संस्था प्रधान द्वारा जारी प्रमाण पत्र, दिव्यांग छात्रा द्वारा मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रमाण पत्र की स्व प्रमाणित प्रति, मूल निवास, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, बीपीएल छात्रा के लिए बीपीएल कार्ड की स्व प्रमाणित प्रति होना आवश्यक है। पात्रता रखने वाले अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राएं अन्तिम तिथि 15 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकेंगी।

Related Articles

Back to top button