ताजा खबरसीकर

पीएम चमड़िया स्कूल का वार्षिकोत्सव स्पेक्ट्रम आयोजित

बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां

ट्रस्ट ने टॉपर्स को साईकिल भेंट कर किया सम्मानित

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] स्थानीय पीएम चमड़िया स्कूल के वार्षिकोत्सव स्पेक्ट्रम का आयोजन स्थानीय श्याम शरणम गार्डन में किया गया जिसमें बच्चो ने जीवन के विविध रंगों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी। स्कूल प्रिंसिपल विनीता पुजारी ने बताया कि ट्रस्ट के चैयरमैन प्रवासी उधोगपति विष्णु चमड़िया व मार्गदर्शक रतनलाल चिरानीया के सानिध्य में आयोजित रंगारंग समारोह में स्कूली बच्चों ने रामायण,महाभारत सहित वर्तमान व भावी पीढ़ी के जेनरेशन गेप की सोच पर आधरित नृत्य नाटिका के साथ ही हिंदी, राजस्थानी लोकनृत्य की प्रस्तुतियां दी। बच्चो द्वारा रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, द्रोपदी चीरहरण एक्ट,जंगल बुक की जीवंत प्रस्तुति पर रोमांचित हुए ।उपस्थित दर्शकों में देर तक तालिया बजाकर बच्चो का उत्साहवर्धन किया। ट्रस्ट की ओर से टॉपर्स व अन्य उपलब्धि हासिल करने वाले 100 स्टूडेंट्स को साईकिल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में एसडीएम राजेश कुमार मीणा, लक्ष्मणगढ़ व्यापार संघ के अध्यक्ष विष्णु भूत,वरिष्ठ पार्षद पवन बुंटोलिया,व्यवसायी ललित भूत, प्रमोद मंगलूणेवाला,द्वारकाप्रसाद जालान,दिनेश जालान, रतनलाल पंसारी,बगड़िया स्कूल सचिव पवन गोयनका, तोदी कॉलेज प्रिंसिपल डॉ नगेन्द्र सिंह नाथावत, सीजीपीएस के निदेशक सुरेश चौधरी, ऋषिकुल प्रिंसिपल डॉ रेखा शर्मा, पालिका में नेता प्रतिपक्ष एडवोकेट ललित पुरोहित, श्रीराम शर्मा,पूर्व पार्षद डॉ अर्चना पुरोहित, नागरिक परिषद के सचिव निशांत गोयनका, संरक्षक रामस्वरूप सोमानी,महिला प्रकोष्ठ सचिव सोनू सोमानी व अन्य पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन, व्यवसायी, शिक्षाविद, अभिभावक उपस्थित रहे।स्कूल प्रिंसिपल विनीता पुजारी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। ट्रस्ट के चंद्रकांत चमड़िया ने ट्रस्ट के विजन व आगामी योजना के बारे में जानकरी दी। इस अवसर समारोह में शामिल होने पूना एवं मुम्बई से पधारे कॉरपोरेट सेक्टर के दो दर्जन से अधिक प्रतिष्ठित लोगों का रविकांत,शशिकांत,अरुण चमड़िया,गिरीश चमड़िया,विकास डीडवानिया,नरेश जालान ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन स्टाफ मेम्बर प्रतिभा शर्मा व ममता सैनी के निर्देशन में स्टूडेंट्स यशवर्धन सिंह व स्नेहा वर्मा ने किया।

Related Articles

Back to top button