झुंझुनूताजा खबर

जिले में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण के साथ नवाचारों का प्रयोग

जिला मुख्यालय पर प्रशासनिक अधिकारियों ने किया पौधारोपण

जाखोड़ा गांव के सेवानिवृत्त एसआई दिल्ली पुलिस जगदीश सिंह झाझड़िया ने किया नवाचार

झुंझुनू, जिले में शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एडीआर भवन में जिला एवं सेशन न्यायाधीश चंचल मिश्रा के आतिथ्य में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर वहां 30 पौधे लगाए गए। यह कार्यक्रम रालसा एवं नालसा के तहत वन विभाग के सहयोग से किया गया। मिश्रा ने बताया कि इन 30 पौधो में नीम, गिलोय सहित कई औषधीय पौधे लगाए गए हैं, ताकि लोगों के स्वास्थ्य में मदद मिल सकें। कोरोना वायरस के कारण विश्व पर्यावरण दिवस पर किसी बडे समारोह का आयोजन न करके, फिजिकल डिस्टेसिंग की पालना के साथ पौधारोपण किया गया। इस बार वन विभाग की ओर से 7 लाख 22 हजार पौधे तैयार करवाएं गए है, जो मानूसन के तहत जिले भर में लगाए जाएंगे। वही जिले के जाखोड़ा गांव में दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त एसआई जगदीश सिंह झाझड़िया ने विश्व पर्यावरण दिवस पर नवाचार का प्रयोग करते हुए सार्वजनिक स्थल पर पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था के लिए एक विशेष प्रकार का स्टैंड बनाकर स्थापित किया। जिससे विश्व पर्यावरण दिवस पर लोगों में पक्षियों की मदद करने का संदेश भी जा सके। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त एसआई जगदीश सिंह अपने नवाचारों के लिए पूरे जिले में जाने जाते हैं। 15 अप्रैल 2018 को इन्होंने जाखोड़ा गांव के पास 101 फीट का तिरंगा झंडा लगाकर लोगों में देशभक्ति की भावना को जगाने का प्रयास किया है। इसके बाद से तिरंगा झंडा लगाने का उनका कार्यक्रम लगातार जारी है और 15 अगस्त 26 जनवरी के ऊपर वह जिले की 8- 10 स्कूलों पर 40 फीट ऊंचा तिरंगा लगाने का लक्ष्य रखे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button