ताजा खबरराजनीतिसीकर

दांतारामगढ़ विधायक वीरेन्द्र सिंह का दांता मे हुआ भव्य स्वागत

बजट मे सीकर जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत दांता को नगरपालिका बनाने पर विधायक का क़िया अभिनन्दन

कस्बेवासियों ने मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत का जताया आभार

दांतारामगढ़, [ लिखा सिंह सैनी ] सीकर जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत दांता को बजट मे मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत द्वारा नगरपालिका घोषित करने पर स्थानीय विधायक वीरेन्द्र सिंह का रविवार देर शाम को दांता पहुचने पर कस्बेवासियों एवं नगर कॉंग्रेस कमेटी दांता द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन क़िया गया । दांता पहुचने पर राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत द्वारा दांता नं.1 स्कूल के बाहर एवं कस्बेवासियों व नगर कॉंग्रेस कमेटी द्वारा पंचायत भवन के बाहर बेंड बाजा व डीजे से स्वागत क़िया , फिर कस्बे के विभिन्न वार्डो मे रोड शो निकाला गया , रोड शॉ के बाद चौपड़ बाजार मे सभा की गई , सभा मे दांतारामगढ़ विधायक को नगर कॉंग्रेस कमेटी दांता की ओर से 51 किलो की माला एवं 51 मीटर का साफा पहनाया गया । विधायक वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि दांतारामगढ़ की जनता ने मुझे तीन साल पहले विधानसभा मे भेजा और इन तीन सालो मे मैने मेरी तरफ से पूरा प्रयास क़िया है कि मैं दांतारामगढ़ की जनता के काम करू, उन्होने कहा कि मैं केवल उनका ही विधायक नही हूँ जिन्होने मुझे वोट दिए , बल्कि मैं दांतारामगढ़ क्षेत्र की पूरी जनता का विधायक हूँ । उन्होने उपस्थित जनसमूह से कहा कि आपके द्वारा दिए जा रहे मान सम्मान से मुझे और ज्यादा ऊर्जा मिल रही है इस ऊर्जा से मैं और ज्यादा काम करने की कोशिश करूंगा ।
कार्यक्रम मे करीब दो दर्जन कार्यकर्ताओ ने दूसरी पार्टियो का दामन छोड़ कॉंग्रेस की सदस्यता ग्रहण की , सदस्यता ग्रहण करने वालो को विधायक एवं ब्लॉक अध्यक्ष ने पार्टी का दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत क़िया ।

दांतारामगढ़ विधायक वीरेन्द्र सिंह के सम्मान मे पूरे दांता कस्बे मे जगह जगह होर्डिंग्स एवं फ्लेक्स लगाए गए –

कार्यक्रम को ब्लॉक कॉंग्रेस पूर्व महासचिव पवन शर्मा , पूर्व प्रधान भंवर लाल वर्मा , जिला परिषद सदस्य जयन्त निठारवाल , दांतारामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष कजोड मल रैगर , दांता के पूर्व सरपंच वैद्य गज़ानन शर्मा , डॉ रिंकू शर्मा , बाज्यावास सरपंच चन्दा धायल एवं नगर अध्यक्ष सुरेश बजाड ने भी संबोधित क़िया ।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य हनुमान प्रसाद ज्याणी , पलसाना ब्लॉक अध्यक्ष रामदेव सिंह खोखर , पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष भोपाल सिंह , भानाराम शेषमा , वरिष्ट नेता भंवर लाल कुमावत , पूर्व सरपंच हरकचन्द जैन , श्रीरामदास स्वामी , सुखी देवी , सुलियावास सरपंच वैद्य रामकरण दास स्वामी , श्योजी राम , भगवाना राम , पंचायत समिति सदस्य कालू राम , देवेन्द्र भींचर , श्यामलाल बुरानिया , रतनयादव , निशान्त जैन , बाबू खाँ , अब्दुल बारीक , शमशेर अली , रमेश शर्मा , अमित जैन , पूरण मल सोनी , अहमद खाँ , महबूब अली , मुनान खाँ , प्रवीण बगडिया , धर्मवीर मीणा , चिरंजी लाल कुमावत , मंगलचन्द कुमावत , हजारी मल सांखला , जगदीश प्रसाद मीणा , जितेन्द्र , अनिल खेतान , सदिक चौहान , अशोक काला , देवेन्द्र खांडेकर , रामकुमार मुवाल , दिनेश काम्या , जावेद कुरेशी , कृष्ण वर्मा , शाहरुख खान , विनोद सैनी एवं सैकडो की संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button