बस आवागमन व समय सारिणी की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किये
एलईडी टीवी के माध्यम से

जयपुर, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्री राजेश्वर सिंह द्वारा राजस्थान रोडवेज के सूचना प्रौद्योगिकी शाखा को यात्रियों की सुविधा के लिये 43 प्रमुख बस स्टेण्डों पर एलईडी टीवी के माध्यम से बस आवागमन व समय सारिणी की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किये गये है। श्री सिंह ने यात्रियों की सुविधा में वृद्धि करने के उद्देश्य से रोड़वेज के सूचना एवं प्रौद्योगिकी शाखा को रोड़वेज के अधीन प्रमुख 43 बस स्टेण्ड्स पर 55 ईंच की लगभग 400 एलईडी टीवी लगवाकर बस स्टेण्ड पर केन्द्रीय बस इन्क्वाईरी सिस्टम के माध्यम से बसो के आवागमन व समय सारिणी की सूचना प्रदर्शन की जावें। जिससे आम यात्री को वाहनों के आवागमन की सूचना आसानी से उपलब्ध हो सकें। श्री सिंह ने यह भी बताया कि इसके लिये सूचना एवं प्रौद्योगिकी शाखा खुली निविदा के माध्यम से विज्ञापन एजेन्सियों से प्रस्ताव मांग कर फर्म का चयन करें। फर्म स्वयं की लागत पर एलईडी टीवी स्थापित करेगी, जिस पर रोड़वेज बसों के आवागमन एवं समय सारिणी का प्रदर्शन टिकिट सिस्टम के एकीकरण से किया जावेगा। फर्म को समय सारिणी के प्रदर्शन के साथ-साथ वाणिज्यिक विज्ञापन प्रदर्शित करने का अधिकार होगा, जिससे वह अपनी लागत निकालने के साथ-साथ प्रतिमाह एक निर्धारित राशि का भुगतान भी करेगी। इस परियोजना से रोड़वेज पर कोई वित्तीय भार नही पडेगा तथा गैर संचालन राजस्व की भी प्राप्ति होगीजारी किये।