चुरूताजा खबरशिक्षा

जिला कलेक्टर ने तोलियासर स्कूल की रात्रि कक्षाओं का किया वीडियो कॉन्फ्रेंस से अवलोकन

“परीक्षा की जंग,विद्यालय के संग “

चूरू, राउमावि तोलियासर के नवाचार “परीक्षा की जंग,विद्यालय के संग ” के बारे में जानकारी प्राप्त होने पर जिला कलेक्टर चूरू सिद्धार्थ सिहाग ने शनिवार रात 8.30 बजे प्रधानाचार्य कमलेश तेतरवाल सें वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम सें विद्यालय अवलोकन किया,अध्ययन अध्यापन व्यवस्थाओं को लाइव देखा,बोर्ड परीक्षार्थियों से व्यक्तिगत व सामुहिक बात कर कैरियर निर्माण के टिप्स देते हुए प्रोत्साहित किया। विद्यालय के भौतिक व शैक्षिक परिदृश्य देख कर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि वे शीघ्र ही विद्यालय में पधारेंगे। इसके अलावा उन्होंने प्रधानाचार्य कमलेश कुमार तेतरवाल के माध्यम सें प्रतिभावान विद्यार्थियों को अपने कार्यालय में आने का निमंत्रण देते हुए कहा कि इनको अबकी बार आप आओ तब जरूर लाना। प्रतिभावान बच्चों की आगे की पढ़ाई के लिए भी सब सुविधाएं देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कक्षा दस के छात्र कैलाश मेघवाल व छात्रा अनिता से बात कर प्रोत्साहित किया। जिला कलेक्टर ने निर्माणधीन कमरों,विद्यालय परिसर,गार्डन आदि का भी अवलोकन किया व इस तापमान में भी हरित विद्यालय को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर स्वेच्छिक सेवा दे रहे गांव के युवा अध्यापक सुभाष बिजारणियां,भंवरलाल प्रजापत वरिष्ठ अध्यापक,ग्रामसेवक नारायण मेघवाल,अभिभावक उम्मेद सिंह राठौड़,श्रवण नाई आदि से भी बात की।

Related Articles

Back to top button