झुंझुनूताजा खबर

दोस्ती सप्ताह के तहत चलाया हस्ताक्षर अभियान

चाइल्ड लाइन 1098 से

खेतड़ी, जिले के खेतड़ी कस्बे में चाइल्ड लाइन 1098 टीम द्वारा चाइल्ड लाइन 1098 से दोस्ती सप्ताह के तहत बुधवार को हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। अभियान का आयोजन उपखंड कार्यालय, पुलिस थाना व बस स्टेण्ड पर किया गया। चाइल्ड लाइन कॉर्डिनेटर विकास राहड़ ने बताया कि चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के तहत बाल तस्करी, बाल यौन शोषण, बाल श्रम व बाल विवाह रोकथाम को लेकर हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। खेतड़ी उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट ने बैनर पर हस्ताक्षर कर बच्चों के साथ घट रही अनैतिक घटनाओं पर रोक लगाने की बात कही। जाट ने कहां कि बच्चों का मुद्दा एक संवेदनशील मुद्दा है जिस पर सभी विभागों व आमजन को जागरूक होकर कार्य करने की आवश्यकता है। पुलिस थानाधिकारी विक्रमसिंह द्वारा भी चाइल्ड लाइन से दोस्ती बैनर पर हस्ताक्षर कर अभियान को सफल बनाने की बात कही। उन्होनें कहां कि पुलिस विभाग बच्चों के प्रति संवेदनशील है। इस अवसर पर तहसीलदार कृष्ण कुमार यादव, ताराचंद, मनीष, विजय, एसआई गोपालसिंह थालौर, हैड कांस्टेबल मनीष कुमार, रामनिवास, चाइल्ड लाइन 1098 टीम सदस्य अरविंद कुमार, रमेश मीणा, नीतू, सुमन मील व महेश सहित पुलिस थाना व उपखंड कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Articles

Back to top button