चुरूताजा खबर

सरकार की मंशा के अनुसार अल्पसंख्यकों को मिले योजनाओं का लाभ

अल्पसंख्यक कल्याण के लिए हुई पंद्रह सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक

चूरू, अल्पसंख्यक मामलात विभाग की ओर से जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा-कक्षों का निर्माण करवाया जाएगा। अल्पसंख्यक कल्याण की योजनाओं को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में आज शुक्रवार को हुई पंद्रह सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में जिले के 6 विद्यालयों में 37 कक्षा-कक्षों के निर्माण के प्रस्ताव पारित किए गए। जिला कलक्टर प्रदीप के गावंडे की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण की योजनाओं की समुचित मॉनीटरिंग करें और मुस्लिमों के साथ-साथ जिले में निवास कर रहे अन्य अल्पसंख्यक समुदायों तक भी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करें। अधिकारी बेहतर तैयारी के साथ बैठक में आएं और बैठक में दिए गए निर्देशों की समुचित पालना करें। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में अल्पसंख्यकों की 15 फीसदी भागीदारी तय होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं की पहुंच अल्पसंख्यक समुदाय तक सुनिश्चित की जानी चाहिए। ऋण योजनाओं में समुचित ढंग से लाभान्वित किया जाना चाहिए तथा यह भी मॉनीटरिंग हो कि बैंक बिना समुचित वजह के आवेदन निरस्त नहीं करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा ऋण सहित विभिन्न योजनाओं का समुचित प्रचार-प्रसार होना चाहिए ताकि ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके। सरकार की मंशा के अनुसार अल्पसंख्यकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलना ही चाहिए। जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे ने सूत्रवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक सूत्र में समुचित प्रगति सुनिश्चित करें और यह भी देखें कि योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा समुचित ढंग से सूचना नहीं भेजे जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि वे समुचित ढंग से मॉनीटिंरग करें और यदि कोई अधिकारी सहयोग नहीं कर रहा है तो अवगत कराएं ताकि जरूरी कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि पंद्रह सूत्री कार्यक्रम के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीईओ आर एस चौहान ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना सहित ग्रामीण विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद नियाज ने विभिन्न सूत्रों में प्रति से अवगत कराया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी गफ्फार खान, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, मुख्य आयोजना अधिकारी जगदीश प्रसाद जांगिड़, डीएसओ सुरेंद्र महला, जलदाय विभाग के एसई जेआर नायक, एक्सईएन रामकुमार कस्वां, एडीईओ सांवर मल गुर्जर सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button