ताजा खबरसीकर

समिति में दर्ज 5 प्रकरणों में से 4 प्रकरणों का किया निस्तारण

जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन

सीकर, जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया। बैठक में उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुये दर्ज प्रकरणों की निष्पक्षता से जांच कर निर्धारित समय सीमा में निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने समिति में दर्ज 5 प्रकरणों की सुनवाई करते हुए 4 प्रकरण का मौके पर ही निस्तारण किया तथा लम्बित एक प्रकरण के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने जिला जन अभाव अभियोग व सतर्कता समिति की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा करते हुए सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी जिला स्तरीय एवं उपखंड अधिकारी आमजन से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में अविलम्ब और प्राथमिकता के साथ कार्यवाही करें तथा उनके निस्तारण के संबंध में की गयी कार्यवाही की सूचना को शीघ्रता से भिजवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें | बैठक में जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव सहित जिला स्तरीय अधिकारी तथा सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, बीडीओ वीसी द्वारा जुड़े रहे।

Related Articles

Back to top button