चुरूताजा खबर

‘‘महा’’ का असर सुजानगढ़ क्षेत्र में भी देखने को मिला

शहर में तेज बारिश

सुजानगढ़, गुजरात के कच्छ से टकराने वाले चक्रवात ‘‘महा’’ का सुजानगढ़ क्षेत्र में भी असर देखने को मिला और बुधवार रात्रि को दो बजे के बाद शहर में तेज बारिश हुई। बारिश से शहर के नीचले ईलाकों में पानी भर गया। सांड चौक से सालासर रोड़ जाने वाला रास्ता पूर्णतया जलमग्न हो गया और लोगों का आवागमन बाधित हो गया। दूसरी ओर एक नंबर रेल फाटक के सामने की गली पूर्णतया दिनभर जलमग्न रही। इसी मोहल्ले में स्थानीय विधायक का घर भी मौजूद है। वहीं नलिया बास में भरे पानी की निकासी के लिए सुबह से शाम तक जनरेटर व पंप सैट चलते रहे, लेकिन पानी की निकासी शाम तक नहीं हो पाई। दूसरी ओर गांधी चौक में रात में भरा पानी सुबह निकास हो गया। वहीं तहसील सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 49 एमएम बारिश बुधवार रात्रि को हुई, जिससे शहर के अनेक निचले क्षेत्रों में पानी भर गया। इसी प्रकार जहां पर सिवेज कार्य के बाद सडक़ों की मरम्मत नहीं की गई है, वहां पर सडक़ों के अंदर जमीन में पानी भर गया और लोगों का घरों से निकलना भी भययुक्त हो गया। लोगों का आरोप है कि समय पर सडक़ों की मरम्मत नहीं करने के कारण अब पानी सडक़ों के अंदर घुसकर लोगों के घरों की दीवारों को थोथा कर रहा है।

Related Articles

Back to top button