झुंझुनूताजा खबर

जिला कलक्टर ने पिलानी कस्बें का किया औचक निरीक्षण

सब्जी विक्रेता के पास खराब सब्जी रखी होने पर जिला कलक्टर ने व्यक्त की नाराजगी

झुंझुनू, जिला कलक्टर उमर दीन खान आज गुरूवार को जिले के पिलानी कस्बें के औचक निरीक्षण पर पहुंचे और वहां की कोविड 19 की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने पिलानी अस्पताल के पास स्थित मेडिकल दवाईयों की दुकानों पर पर्याप्त स्टॉक तथा सोशल डिस्टेसिंग की पालना करने की जानकारी प्राप्त की। जिला कलक्टर ने यहां पर मरीजों से बातचीत कर उनसे उनके स्वास्थ्य तथा परेशानियों के बारे में पूछा। एक सब्जी विक्रेता के पास खराब सब्जी रखी होने पर जिला कलक्टर ने नाराजगी व्यक्त की और भविष्य में ऎसा नहीं करने की हिदायत दी। वहीं एक जनरल स्टोर के निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने वहां से जर्दा पाए जाने पर उसे जब्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एक आटा मील द्वारा तैयार किये गए आटे के पैकेट पर मेनिफेक्चरिंग तथा एक्साप्राईयर डेट अंकित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने श्रीधर यूनिवसिर्टी में कोरोना वायरस के संदिग्ध लोगों के लिए बनाए गए क्वारेंटाईन सेंटर का भी अवलोकन किया और वहां की विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जब जिला कलक्टर पिलानी पीएचसी पहुंचे तो उन्होंने वहां पर बेड पर बेडशीट नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने वहां उपस्थित संबंधित इंचार्ज को व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने निजी अस्पताल सहित सभी चिकित्सकों से अपील की है कि वे अन्य बीमारी से ग्रसित लोगों का उपचार भी करें तथा आवश्यक होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती भी करें। जिला कलक्टर ने राजगढ रोड पर बनी अस्थाई चैक पोस्ट का अवलोकन किया और वहां पर तैनात कार्मिकों को निर्देश दिए कि वे बिना अधिकृत पास के आने वाले लोगों को क्वारेंटाईन में भर्ती करवाने की कार्यवाही करें।

Related Articles

Back to top button