ताजा खबरपरेशानीसीकर

आक्रोशित ग्रामीणों ने सहायक अभियंता को जलदाय मंत्री के नाम दिया ज्ञापन

अजीतगढ़ कस्बे की बिगड़ती जलापूर्ति पर

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] शुक्रवार सुबह 10 बजे इंडियन रेडक्रास सोसायटी के जिला सदस्य दिनेश गोविंद शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न मौहल्लो से अनेक संगठनों के ग्रामीणों ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता को जलदाय विभाग राजस्थान के मंत्री के नाम कस्बे की जलापूर्ति को नियमित सुचारू करने का ज्ञापन सौंपा । महिलाओं ने सहायक अभियंता बुद्धिप्रकाश एवम कनिष्ठ अभियंता मीना गर्ग को खरी खोटी सुनाते हुए सप्लायर कर्मचारी के व्यवहार को सुधारने की शिकायत की । ग्रामीणों ने पानी सप्लाई में की जा रही असमानता को दुरुस्त करने व 7 दिन में व्यवस्था ठीक करने की चेतावनी दी ।भीषण गर्मी में पानी के लिए त्राहि त्राहि करती जनता को कनिष्ठ अभियंता मीना गर्ग ने शीघ्र ही व्यवस्थित सप्लाई का आश्वासन दिया ।इस अवसर पर मानसागर बालाजी धाम समिति के मूलचंद मोदी, श्याम सेवा ट्रस्ट के राम गोपाल अग्रवाल झाडलीवाले , आदर्श सांस्कृतिक कला सेवा समिति के कोषाध्यक्ष सीताराम मितल , राजस्थान ब्राह्मण महासभा के तहसील प्रवक्ता विमल इंदौरिया , रतन कंवर , सुशीला,छोटी देवी सैनी, कृष्णा शर्मा, कविता शर्मा, मंजू अग्रवाल,सुनीता, कृष्णा सैनी,ललिता शर्मा, प्रभाती,ममता,विमला,मूली सैनी,शांति कुमावत सहित अनेक महिला पुरुष उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button