चुरूताजा खबर

नेचर पार्क खुलवाने के लिए कलेक्टर से मिले यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी

आम और खास लोगो में अंतर करने का आरोप

चूरू, [दीपक सैनी] आज बुधवार को यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष मानवेंद्र बुडानिया के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को नेचर पार्क खुलवाने को ज्ञापन दिया गया । बुडानिया ने बताया कि लॉकडाउन के बाद अभी तक नेचर पार्क बन्द ही है। परंतु कुछ रसूखदार व्यक्तिओ के लिए नेचर पार्क पहले भी बंद नही था और आज भी नही है । आम नागरिक द्वारा पार्क जाने पर पार्क के गार्ड द्वारा आम लोगो को अंदर नही जाने देते है। लोगो ने अंदर घूम रहे व्यक्तियों का विरोध किया तो बताया गया कि ये लोग पार्क में सेवा देने आते है । आम लोगो द्वारा कहा गया कि हम भी पार्क में सेवा देंगे तो गॉर्ड द्वारा पार्क में नही जाने दिया । बुडानिया ने बताया कि लोगो की शिकायतों पर आज में खुद नेचर पार्क गया तो यही नजारा देखने को मिला । जिसके लिए आज कलेक्टर साहब को ज्ञापन दिया गया है । अनलॉक 3 के गाइड लाइन के अनुसार पार्क खोले की अनुमति दी गयी है । खाली मनोरंजन पार्क पर प्रतिबंद है । वही जिला कलेक्टर ने आश्वासित किया है कि गाईडलाइन को देखते हुए नेचर पार्क आम लोगो की लिए जल्द से जल्द खोल जायेगा । इस दौरान युथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मनीष सैनी , वेदप्रकाश पूनिया , समेत यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button