चुरूताजा खबर

पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर और जिला कलक्टर ने घर-घर बांटे डस्टबिन

स्वच्छता के क्षेत्र में नये सोपान तय कर रहा है रतननगर – सिद्धार्थ सिहाग

चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की पहल पर जिले भर में रतननगर नगरपालिका को स्वच्छता के क्षेत्र में मॉडल के रूप में तैयार करने की कल्पना अब साकार होती दिखाई दे रही है। पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर एवं अधिशाषी अधिकारी सुमेर सिंह श्योराण के नेतृत्व में फिनिश सोसायटी की टीम इस अभियान को साकार करने में कड़ी मेहनत के साथ जुटी हुई है। बुधवार को जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने रतननगर के वार्ड 5 व 7 में घर-घर डस्टबिन एवं कपड़े के थैले वितरित करने के बाद आमजन से भी संवाद किया और स्वच्छता के क्षेत्र में पूरी टीम को सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर बोलते हुए जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि यदि आमजन का सहयोग नगरपालिका और फिनिश सोसायटी की टीम को ईमानदारीपूर्वक मिलता रहेगा तो वह दिन दूर नहीं जब रतननगर न केवल चूरू जिले में बल्कि पूरे प्रदेश में स्वच्छता के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाने में काययाब हो जायेगा। उन्होनें कहा कि यह रतननगर भामाशाहों और दानदाताओं की नगरी के साथ-साथ छोटी काशी के रूप में भी पहचाना जाता है। प्रशासन का प्रयास है कि इस कड़ी के साथ स्वच्छता के साथ भी रतननगर की एक अलग पहचान बने, इसके लिए आमजन की भागीदारी महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने बताया कि रतननगर में अब गीले कचरे से खाद बनाई जाने लगी है और सूखे कचरे को भी अलग-अलग श्रेणी के अनुसार अलग कर उसका निस्तारण किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कचरा संग्रहण केन्द्र, रतननगर और राजगढ़ रोड़ स्थित एमआरएफ सेंटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने रतननगर में ही गोपाल जालान द्वारा कचरे को अलग-अलग एकत्रित कर निस्तारण किये जाने के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यदि 50 प्रतिशत परिवार भी जिम्मेवारी पूर्वक अलग-अलग कचरों को एकत्रित कर निस्तारण करें तो प्रतिदिन वार्डो में ऑटो-टीपरों की जरूरत ही नहीं पड़ेगी और ना ही कचरा सड़क पर दिखाई देगा। इस दौरान उन्होनें वार्ड 10 में ऑटो-टीपरों के साथ पैदल चलकर सेग्रीगेशन के कार्य का भी निरीक्षण किया जहां महिलाएं घरों से गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबीन में लाकर ऑटो-टीपर में अलग- अलग डाल रही थी। इस दौरान उन्होंने कार्यवाहक जमादार अशोक कुमार एवं अनुबंध ड्राईवर रफीक खान द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में सक्रिय होकर कार्य किये जाने पर उन्हें धन्यवाद दिया। पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर ने बताया कि शहर के पांच वार्डो में डोर-टू-डोर डस्टबिन एवं कपड़े के थैले वितरित कर दिये गये हैं एवं आगामी एक सप्ताह में सभी वार्डो में डस्टबीन और थैलों के वितरण का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि दीपावली के त्यौहार को मध्यनजर रखते हुए शहरी रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दिये जाने का लक्ष्य है जिसके लिए पात्र व्यक्ति नगरपालिका में सम्पर्क कर अपना नाम दर्ज करवा सकता है। अधिशाषी अधिकारी सुमेर सिंह श्योराण ने बताया कि स्वच्छता अभियान को लेकर वार्ड वाईज मोहल्ला कमेटीयों का गठन कर दिया गया है जो सक्रिय हैं और आमजन को जागरूक करने का काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि मोहल्ला कमेटीयोें की खास बात यह है कि वार्ड नं. 15 में वार्ड पार्षद इंदु शर्मा के नेतृत्व में यूनिक मोहल्ला कमेटी का गठन किया गया है जिसमें केवल महिलाएं सदस्य के रूप में कार्य कर रही हैं जिसके परिणाम भी सार्थक आ रहे हैं। इस अवसर पर उपाध्यक्ष असगर खां, नगरपालिका पीआरओ किशन उपाध्याय, पार्षद ओम जांगिड़, विक्रम मीणा, इंदु शर्मा, प्रेमरत्न शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष पड़िहार, फिनिश सोसायटी के जनरल मेनेजर अर्जुनराम, रतननगर प्रभारी कुंदन सिंह, किशनलाल, नगेन्द्र सिंह, सकील, कृपा कंवर, पायल, प्रकाशचंद, रोहित, विकास, टोनी वाल्मिकी, अशोक कुमार, रफीक खान, कमल चांवरिया सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button