झुंझुनूताजा खबर

मनरेगा कार्य स्थलों पर मतदाता करने के लिय संवाद कार्यक्रमो का आयोजन

झुंझुनूं, विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मंगलवार को जिले मै मनरेगा कार्य स्थलों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी जवाहर चौधरी द्वारा मनरेगा श्रमिकों से कार्य स्थलों पर जाकर भी संवाद किया, संवाद के दौरान उन्होंने उपस्थित श्रमिकों को मतदाताओं की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी 6 विभिन्न प्रकार की मोबाइल ऐप के बारे में जानकारी दी गई एवं 25 नवंबर को अधिकाधीक मतदान करने की शपथ दिलवाई गई। इस दौरान उन्होंने श्रमिकों को बताया कि मतदान वाले दिन सभी मनरेगा कार्य स्थलों का अवकाश रहेगा। उन्होंने उपस्थित श्रमिकों को निष्पक्ष ,निर्भीक, बिना प्रलोभन के मतदान करने हेतु प्रेरित किया। स्वीप प्रभारी चौधरी द्वारा इस दौरान चिड़ावा पंचायत समिति की नूनिया गोठड़ा, लांबा गोठड़ा ,बख्तावरपुरा, नरहड़ , श्योपुरा,ओजटू आदि ग्राम पंचायतों के कार्य स्थलों का दौरा भी किया गया।

Related Articles

Back to top button