झुंझुनूताजा खबर

राज कौशल पोर्टल श्रमिक एवं नियोक्ता के बीच करेगा सेतू का काम – जिला कलेक्टर

जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने बताया

झुंझुनू, कोरोना प्रकोप के चलते अनेक प्रवासी श्रमिक कर्मकार अन्य राज्यों या स्थानों से मूल निवास स्थान लौट रहे है। इस स्थिति में एक तरफ प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार का संकट पैदा हो गया है तथा दूसरी तरफ स्थानीय उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों के अपने मूल राज्यों में लौटने की स्थिति ने स्थानीय में कार्यरत श्रमिकों के अपने मूल राज्यों ने लौटने की स्थिति ने स्थानीय अर्थव्यवस्था को कमजोर बना दिया है। जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने बताया कि इस असंतुलित स्थिति को पटरी पर लाने के लिए राज्य सरकार का आरएसएलडीसी के माध्यम से प्रवासी श्रमिकों के पंजीकरण की व्यवस्था प्रारम्भ की है। राज कौशल पोर्टल राजस्थान में उपलब्ध सभी सेवा श्रेणियों की जन शक्ति/श्रमिक व नियोक्ताओं का एक मास्टर डाटा बेस तैयार करने के लिए शुरू किया गया पोर्टल है। इसमें सभी संस्थान जो रोजगार देने में सक्षम है वो तथा बाहर से आये सभी प्रवासी श्रमिक जिनको रोजगार की आवश्यकता है को पंजीकृत किया जा रहा है। जिला कलेक्टर ने बताया कि यह पोर्टल श्रमिक एवं नियोक्ता के बीच सेतू का कार्य करेगा। जिले में इस कार्य के लिए जिला श्रम कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसमें उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक, रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक, जिला रोजगार अधिकारी, आरएसएलडीसी के जिला कौशल समन्वयक की संयुक्त टीम बनाई गई है।

Related Articles

Back to top button