ताजा खबरसीकर

सीताराम लांबा की मेहनत लाई रंग, सीकर को मिली यूथ होस्टल की सौगात

मुख्यमंत्री गहलोत करेंगे शिलान्यास

सीकर, राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा प्रदेश के युवाओं को एक और सौगात मिलने जा रही है। युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 2 अक्टूबर को जयपुर में राजीव गांधी यूथ एक्सीलेंसी सेंटर का उदघाटन कर युवाओं को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत प्रदेश के 28 जिलों में 75 करोड रूपये की लागत से बनने जा रहे विवेकानंद युवा आवास का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे।

यूवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा ने बताया कि युवा आवासों के लिए जमीन आवंटित जा चुकी है। करीब 75 करोड रूपये की लागत से 28 जिलों में बनने वाले युवा आवास सभी सुविधाओं से युक्त होगें। युवा आवासों में दूर दराज के क्षेत्रों से आए युवा रहकर अपनी प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। सीताराम लांबा ने सीकर में बनने जा रहे युवा आवास को लेकर बताया कि सीकर जिला स्टेडियम के पास करीब 2 करोड रूपये की लागत से बनने जा रहे युवा आवास में करीब 100 छात्र-छात्राओं के ठहरने व खाने की सुविधा रहेगी। युवा आवास का निर्माण करीब 6 से 8 महिने में पूरा हो जाएगा, गौरतलब है कि सीताराम लांबा के अथक प्रयासों से सभी जिलों में युवाओं की सुविधा को देखते हुए युवा आवासों का निर्माण करवाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button