ताजा खबरसीकर

जन आधार का नया 2.0 वर्जन 20 दिन से बंद

नए जन आधार सहित 50 तरह के काम अटके

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] डीओआईटी ने जन आधार बनाने का नया वर्जन 2.0 जारी किया हैं। जारी होने के 20 दिन बाद भी नया वर्जन कार्य नहीं कर रहा गई हैं। इससे आमजन के नए जन आधार कार्ड बनना बंद हो गया। साथ ही जन आधार में मोबाइल नंबर परिवर्तन, परिवार के किसी सदस्य का नाम जोड़ने, हटाने, गलत नाम को सुधारने के साथ 50 तरह के बदलाव नहीं किए जा सकते। गत 20 दिनों में नए जन आधार के लिए किए गए आवेदनों में सभी जन आधार पेंडिंग है। जन आधार बंद होने से लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ लेने के लिए कोई सूचना नहीं मिल रही हैं। ई-कॉमर्स और बीमा सुविधाएं भी प्रभावित हो रही हैं। मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी प्रमाण पत्र जारी होने में भी परेशानी खड़ी हो गई हैं। दांता में ई-मित्र संचालक कैलाश कुम्हार का कहना है कि जन आधार का 2.0 वर्जन लांच होने के 20 दिन बाद भी कार्य नहीं कर रहा हैं। नया जन आधार बनाने सहित किसी भी तरह का बदलाव नहीं हो पा रहा है। लोग ई-मित्रों के चक्कर लगा रहे हैं।

इनका कहना है

जन आधार को नए वर्जन 2.0 से अपडेट किया जा रहा हैं। जो परेशानियां आई हैं, उनकी दूर करने में टीम लगी हुई हैं। आरके शर्मा, संयुक्त निदेशक डीओआईटी

Related Articles

Back to top button