खेलकूदचुरूताजा खबर

यदि संकल्प हो मजबूत तो हर बाधा कर सकते हैं पार – झाझड़िया

पद्मभूषण ओलंपियन देवेंद्र झाझड़िया ने खेलकूद सामग्री वितरण कर दिया फिटनेस का संदेश

चूरू, नेहरू युवा केंद्र की ओर से शनिवार को हुए जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पद्म भूषण देवेंद्र झाझड़िया ने युवाओं को फिटनेस के गुर दिए। इस दौरान 20 युवाओं को उत्कृष्ट सेवा सम्मान दिया गया तथा 15 नवयुवक मंडलों को खेल सामग्री वितरित की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि युवा देश का भविष्य होते हैं और नेहरू युवा केंद्र जैसे संस्थानों की ओर से युवा शक्ति के लिए किया जा रहा कार्य अपने आप में अनूठा और सराहनीय है। उन्होंने युवा संसद में भारत की संसदीय परंपराओं की जानकारी देते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और लोकतांत्रिक परम्पराएं यहां के लोगों के रक्त में प्रवाहित होती हैं।

सर्वोच्च खेल रत्न अवार्डी देवेंद्र झाझड़िया ने इस अवसर पर अपने खेल जीवन के संस्मरण साझा किए और कहा कि फिट इंडिया और खेलो इंडिया जैसे कार्यक्रम चलाकर भारत सरकार द्वारा जिस प्रकार से खेलों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है, उससे देश में खेल प्रतिभाओं में निरंतर निखार आ रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपना एक टारगेट तय करके एकाग्रता के साथ प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि मनुष्य का संकल्प मजबूत हो तो ऎसी कोई बाधा नहीं, जो पार नहीं हो। इस दौरान विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति प्रधान दीपचंद राहड़, ओम सारस्वत, डॉ विवेक विजय आदि ने भी विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। नेहरू युवा केंद्र समन्वयक मंगल जाखड़ ने सभी का स्वागत किया।

इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रस्तुत शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर किया गया योगभ्यास प्रदर्शन शानदार रहा। युवाओं ने नशा मुक्ति पर अनेक नाटकों के द्वारा लोगों की वाहवाही बटोरी। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए नृत्य नाटिका के माध्यम से नन्हे मुन्ने बच्चों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। नीरज जांगिड़ ने आभार जताया। संचालन नेमीचंद जांगिड़ एवं रवि दाधीच ने किया। इस अवसर पर लोकेश सैनी, रत्ना कोठारी, ज्योति शर्मा, एनवाईसी स्वयंसेवक सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button