झुंझुनूताजा खबर

जल्द ही शहर वासियों को मिलेगी ऑडिटोरियम की सौगात- रवि जैन

ऑडिटोरियम का किया निरीक्षण

झुंझुनू जिला कलक्टर रवि जैन ने कहा कि नगर परिषद के पास राणी सती ट्रस्ट की ओर से बनाये जा रहे ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य अब पुन शुरू कर दिया गया है और 5-6 माह बाद शहर के लोगों को एक बहुउपयोगी और शानदार ऑडिटोरियम अपनी सेवाऎं देने के लिए तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उक्त कार्य किसी कारण से बंद था, जो शुक्रवार से पुनः प्रारम्भ कर दिया गया है। उन्होंने यह बात शुक्रवार को इस ऑडिटोरियम के निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने बताया कि इसके लिए नगर परिषद एवं ट्रस्ट के बीच एमओयू हुआ था, जिसके तहत दोनों अपने विभाजित कार्य जल्द पूरा कर लेंगे। उन्होंने इस दौरान कंस्टे्रक्शन में भरे बरसाती पानी की निकासी करवाने, आउटडोर प्लास्टर करवाने, वाटर एवं सीवरेज के फिटिंग कार्य, चैयर सैटिग, साउण्ड सिस्टम, लाईटिंग, कलर करवाने सहित कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये। उन्होंनें कहा कि शहर में इस तरह के ऑडिटोरियम की बहुत बड़ी आवश्यकता थी, जो राणी सती ट्रस्ट सहयोग से पूरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके बनने के बाद यहा कल्चर पोग्राम, प्रशिक्षण सहित अन्य कार्याे के लिए इसका उपयोग हो सकेगा। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त रामनिवास कुमावत, उपनिदेशक विप्लव न्यौला, राणी सती ट्रस्ट के प्रतिनिधि सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button