पेयजल संकट को लेकर
उदयपुरवाटी(कैलाश बबेरवाल) गुढ़ा गौडजी जलदाय विभाग कनिष्ट अभियन्ता सुमित चौधरी जिसके पास सहायक अभियन्ता उदयपुरवाटी का भी कार्यभार है, ग्राम नांगल में व्याप्त पेयजल संकट के समाधान हेतु ज्ञापन दिया गया है। पूर्व तहसीलदार मंगल चन्द सैनी ने सहायक अभियन्ता को ज्ञापन प्रस्तुत कर निवेदन किया है कि ग्राम नांगल में मनुष्य व मवेशी पानी के लिये त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। कोरोना संकट व लॉकडाउन के कारण यहाँ के मजदूर किसान बेरोजगार हो गये हैं। जिसके चलते निजी टैंकरों से महंगे दामों पर पानी खरीदने पर मजबूर हैं। विशेष रूप से नांगल की ढाणियों की जनता ज्यादा प्रभावित हुई है। वहाँ पीने के पानी का कोई साधन उपलब्ध नहीं है। उल्लेखनीय है कि टैंकरों से पानी पहुंचाने की घोषणा होने के बावजूद टैंकर चालू नहीं हुये हैं। पूर्व तहसीलदार मंगल चंद सैनी ने ज्ञापन में लिखा है कि बड़ागांव की ढाणी बाजी वाली में भी पानी का भयंकर संकट चल रहा है। यहां पर भी ट्यूबवेल लगवाने की मांग ज्ञापन में की गई है। इस हेतु पूर्व में भी ज्ञापन दिये जा चुके हैं। प्रत्येक ढाणी मोहल्ले में कमेटी बनायी जाकर उसकी देख रेख में पानी वितरण कराने हेतु आग्रह किया गया है।