झुंझुनूताजा खबर

जरुरतमंद की मदद के लिए जुटाया 70 क्विंटल गेहूं

ग्राम पंचायत भोड़की के ग्रामीणों ने

उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल] उदयपुरवाटी उप खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत भोड़की के ग्रामीणों ने गांव में एक मुहिम चलाकर कोरोना वायरस लॉक डाउन से प्रभावित हुए गांव के जरूरतमंदों की सेवा के लिए 70 क्विंटल गेहूं एकत्रित किया है। गांव के राजकुमार सैनी ने बताया कि भोड़की के लोगों का अपना गांव अपनी मातृभूमि के नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप संचालित है। लॉक डाउन की पालना के लिए गांव के अधिकांश लोग अब घरों में ही कैद हैं ऐसे में आपस में मिलना जुलना नहीं होने पर जरूरतमंदों की मदद के लिए इस ग्रुप द्वारा अन्नदान की मुहिम शुरू की गयी। अब तक इस मुहिम में किशोर भाकर, डॉ. नरेंद्र गिल, प्रमोद गुप्ता, घासीराम गुप्ता, अमीलाल गढ़वाल, गिरधारी लाल गुप्ता, दिलीप केजरीवाल तथा मीणा युवक मंडल द्वारा पांच-पांच क्विंटल गेहूं एवं 40 लोगों ने एक- एक क्विंटल गेहूं प्रदान किये हैं। गेहूं की फसल निकलने पर किसान भी इस मुहिम से जुड़ रहे हैं। जिससे ग्रामीणों को इस मुहिम में 100 क्विंटल गेहूं एकत्रित होने के उम्मीद है। मुहिम से जुडे़ कनखाराम मीणा, शिवकरण निर्मल व राधेश्याम गिल ने बताया कि एकत्रित गेहूं को शीघ्र ही जरूरतमंदों परिवारों को स्थानीय प्रशासन के सहयोग से बंटवाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button