झुंझुनूताजा खबर

सूरजगढ़ में नवयुवक चरित्र निर्माण योग प्रशिक्षण एवं संस्कार शिविर का समापन

झुंझुनू, स्वामी ओमानंद गुरुकुल के निदेशक विजेंद्र शास्त्री व सुमन मान के नेतृत्व में व्यापार संघ मंडी गेस्ट हाउस सूरजगढ़ में चल रहे आठ दिवसीय नवयुवक चरित्र निर्माण योग प्रशिक्षण व्यसन मुक्ति एवं संस्कार शिविर का समापन सोमवार को जगदेव सिंह खरड़िया की अध्यक्षता व नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। योगाचार्य डॉ. प्रीतम सिंह खुगांई, आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी, सतवीर धतरवाल, रणवीर थालौर, पूर्व सरपंच बलवीर राव कासनी, एडवोकेट संदीप मान, अभिषेक जानू, रामजीलाल फोगाट, जगदीप यादव, राजकुमार भास्कर, पूर्व सरपंच धर्मपाल पीपली, होशियार सिंह आर्य, शर्मिला डैला, धर्मपाल मास्टर, डॉ. जगदीप मान, डॉ. मन्दरूप काजला, ताराचन्द लुणायच, रामपाल सिहाग, वीरेंद्र श्योराण आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रहे। योगाचार्य डॉ. प्रीतम सिंह व गोल्ड मेडलिस्ट योगा खिलाड़ी सुदेश खरड़िया ने रोजाना शिविर में भाग लेकर बच्चों को योग प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में स्वामी ओमानंद गुरुकुल के बच्चों और आकाश योग कक्षा बलौदा के बच्चों द्वारा योग कला का शानदार प्रदर्शन किया। पहलवान विजेंद्र शास्त्री ने छाती पर पत्थर रखकर हथोड़े से तुड़वाया और गले से लोहे के सरियों को मोड़कर शक्ति प्रदर्शन किया गया।

योगाचार्य सुदेश खरड़िया ने योग कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। गीतांजलि ज्वेलर्स के मालिक शिवकरण जानू द्वारा सुदेश खरड़िया को दस हजार रूपये सम्मान स्वरूप भेंट किये गये। समाजसेवी होशियार सिंह आर्य द्वारा सुदेश खरड़िया को ग्यारह हजार रूपये का योगा मैट, मिठाई का पैकेट, रानी लक्ष्मी बाई का छायाचित्र भेंट किया गया और सर पर पगड़ी बंधवा कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। शिविर में भाग लेने वाले बच्चों को भी मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पहलवान वीरेंद्र शास्त्री, राजवीर डूडी, वीरसेन शास्त्री, संजय शास्त्री, सुमन मान, विजय शास्त्री, योगाचार्य महेंद्र सिंह, रमेश लोहान, शिवदान भालोठिया, राजपाल फोगाट, हुकम सिंह झांझड़िया, आनंद डैला, जगत नेहरा, रघुवीर नेहरा, जगदेव भड़िया, मानसिंह कुलहरी, सूबेदार शीशराम सामरिया, रतन सिंह खरड़िया, खुशी वर्मा, विशाल बेरला, बाबू सिंह, सहीराम, सुभाष महावीर, राजेंद्र आदि अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार शास्त्री व राजवीर डूडी ने किया। योग शिविर के संरक्षक जगदेव सिंह खरड़िया ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button