चुरूताजा खबर

जिला कलक्टर संदेश नायक ने लगाए घौसले और परिंडे

एक हजार कृत्रिम घौसले लगाए

चूरू, श्री बालाजी गौशाला संस्थान के अध्यक्ष रविशंकर पुजारी की ओर से परिंदों के लिए जिले में एक हजार कृत्रिम घौसले लगाए गए हैं। इसके साथ ही परिंदों के लिए परिंडे भी बांधे जा रहे हैं। आज गुरुवार को संस्थान की ओर से जिला मुख्यालय पर घौसले व परिंडे लगाए गए। जिला कलक्टर संदेश नायक ने कलक्ट्रेट में परिंडे व घौसले लगाए। इस मौके पर जिला कलक्टर ने संस्थान के अध्यक्ष रविशंकर पुजारी की सराहना करते हुए कहा कि प्रकृति की उपेक्षा से मानव सभ्यता के सामने अनेक खतरे उत्पन्न हो जाते हैं। हमें जल, जंगल, जमीन और पशु-पक्षियों के संरक्षण के लिए सदैव चिंतनशील रहना चाहिए और देखना चाहिए कि हम इस दिशा में क्या कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह अपने घर और आसपास पक्षियों के लिए परिंडा लगाए ताकि गर्मी के मौसम में पक्षियों को पानी की दिक्कत नहीं आए। संस्थान के अध्यक्ष रविशंकर पुजारी ने बताया कि जिलेभर में करीब एक हजार कृत्रिम घौसले लगाए गए हैं, जो कि विशेष तौर पर जोधपुर जिले से बनवाकर मंगवाए गए हैं। इस मौके पर एडीएम रामरतन सौंकरिया, एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, डॉ एफएच गौरी, नरेंद्र सैनी आदि मौजूद थे। इसके बाद पुजारी की ओर से पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय में परिंडे व घौसले लगाए गए। इस दौरान पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ जगदीश बरबड़, सहायक निदेशक डॉ निरंजन चिरानिया आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button