चुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – अनशन के दौरान फिर बिगड़ी जेल प्रहरियों की तबियत

पांच को करवाया अस्पताल में भर्ती, अन्यों की हुई जांच

वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर है अनसन पर

108 एम्बुलेंस की सहायता से लेकर आए जिला अस्पताल

21 जून से अपनी मांगों को लेकर चल रहे जेल प्रहरी अनसन पर

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर रतनगढ़ जेल प्रहरियों के चल रहे अनशन के दौरान एक महिला प्रहरी सहित पांच कर्मचारियों की तबियत बिगड़ गई, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। वहीं अन्य प्रहरियों के स्वास्थ्य की जांच भी की गई। जेल प्रहरियों ने बताया कि 1998 तक जेल प्रहरियों एवं पुलिस का समान वेतन था, लेकिन उसके बाद जेल के कर्मचारियों का वेतनमान कम कर दिया। इस विसंगति को दूर करने के लिए आंदोलन शुरू किया गया तथा वर्ष 2017 में तत्कालीन सरकार से समझौता हुआ, लेकिन उक्त समझौते को आज तक लागू नहीं किया गया है, जिसे लागू करने की मांग करते हुए पूरे प्रदेश के जेल प्रहरी 21 जून से आंदोलनरत है। आंदोलन के दौरान कर्मचारी केवल पानी का सेवन कर रहे हैं, जिसके कारण रतनगढ़ उपकारागृह की महिला प्रहरी भगवती, प्रहरी शीशराम, राकेश मीणा, सचिन डूडी व मुकेश कुमार की तबियत बिगड़ गई, जो रतनगढ़ जिला अस्पताल में उपचाराधीन है। वहीं अन्य जेल प्रहरियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जेल कार्मिकों ने बताया कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button