ताजा खबरशिक्षाशेष प्रदेश

शिक्षण बचाओ संघर्ष समिति की बैठक आयोजित

शिक्षण संस्थाओं की समस्याओं पर हुई चर्चा

रेनवाल, [नितिश सांवरिया] ग्राम कालाडेरा कस्बे में शिक्षण बचाओ संघर्ष समिति की बैठक समिति अध्यक्ष हेमलता शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में शिक्षण संस्थाओं की समस्याओं पर हुई चर्चा, चर्चा में उपस्थित स्कूल संचालकों ने छात्र हित में निजी शिक्षण संस्थाओं को गाइडलाइन जारी कर खोलने का आदेश जारी करने, पूर्व में जमा स्थाई जमा व बालिका फाउंडेशन की राशि का ब्याज सहित भुगतान करने, आरटीई की राशि का भुगतान करवाने , राज्य व केंद्र सरकार से स्कूलों को अधिक पैकेज दिलाने की मांग उठाई। अपनी मांगों को नहीं मानने पर निजी स्कूल संचालकों ने सरकार के खिलाफ आर पार की लड़ाई का किया आह्वान साथ ही शिक्षा मंत्री के विद्यार्थियों से फीस नहीं वसूलने के बयान की निंदा की और सरकार पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया। इस मौके पर निजी स्कूल शिक्षा समिति अध्यक्ष अर्जुन जांगिड़, गिरधारी टेलर, श्रीमती सीमा शर्मा, राकेश महषि, नगेंद्र सिंह शेखावत, बाबूलाल मीणा ,महेश बरमुंडा आदि मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button