जिले के सबसे बड़े सरकारी बीडीके अस्पताल को
बिना मेडिकल कॉलेज होने के बावजूद पीजी डिप्लोमा कोर्स करवाने का होगा प्रदेश में पहला जिला
झुंझुनू, चिकित्सा के क्षेत्र में झुंझुनू जिले को एक बार फिर से एक नई सौगात मिली है। झुंझुनू जिला प्रदेश में ऐसा एकमात्र जिला होगा जिसको बिना मेडिकल कॉलेज होने के बावजूद भी पीजी डिप्लोमा कोर्स करवाने की अनुमति प्राप्त होगी । बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ एस के कालेर ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें नई दिल्ली बोर्ड से पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें हमें पीजी डिप्लोमा कोर्स 6 विषयों में करवाने के लिए पात्रता मिली है । इसके लिए हमने राजस्थान मेडिकल एसोसिएशन को प्रपोजल भिजवा दिया है जैसे ही प्रपोजल स्वीकार हो जाएगा हम इसके लिए अप्लाई कर देंगे । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह एक रिकॉग्नाइज डिप्लोमा होगा मेडिकल के जिन स्टूडेंट को नीट में सफलता नहीं मिली है उनके लिए इससे बहुत फायदा होगा। एमबीबीएस डॉक्टर और पेशेंट दोनों को ही से फायदा होगा इससे अस्पताल के इलाज की क्षमता में बढ़ोतरी होगी। वही बिना मेडिकल कॉलेज होते हुए भी झुंझुनू को यह पात्रता हासिल हुई है जो अपने आप में बहुत बड़ी सौगात है ।