झुंझुनूताजा खबर

रेसला ने किया कार्यकारिणी का गठन

दिनेश पुनिया ब्लॉक अध्यक्ष, राजेन्द्र मोरवा बने रेसला पिलानी ब्लॉक मंत्री

झुन्झुनू, राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला की ब्लॉक कार्यकरिणी पिलानी जिला झुंझुनूं का गठन तिलक पब्लिक स्कूल लोहारू बाईपास पिलानी के सभागार में निर्विरोध रूप से किया गया। ब्लॉक कार्यकारिणी गठन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा,कार्यक्रम की अध्यक्षता रेसला के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुल्हार ,विशिष्ट अतिथि सुरजगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष बलवानसिंह काजला ,चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष राजवीर डूडी acbeo मनीष चाहर ,शिक्षाविद देवेन्द्र झाझडिया आरपी सुदर्शन शर्मा ,आरपी महिपाल सिंह ,आनंद शर्मा कोषाध्यक्ष रहे ।

कार्यक्रम में उपस्थित समस्त व्याख्याताओ ने सर्वसहमति से दिनेश पुनिया को ब्लॉक अध्यक्ष,राजेंद्र कुमार को ब्लॉक मंत्री ,जगतसिंह सभाध्यक्ष ,करणसिंह संरक्षक ,रामकरण सैनी ब्लॉक कोषाध्यक्ष, सोनम चौधरी महिला मंत्री ,बलवीर सिंह ब्लॉक प्रवक्ता, किरण बाला ,संजू सांखला,नीलम को अतिरिक महिला मंत्री ,कपिल सेन ,राकेश सैनी,विजेंद्र को ब्लॉक संगठन मंत्री ,सुदर्शन शर्मा को ब्लॉक कार्यालय प्रतिनिधि चुना गया ।राजवीर डूडी ने चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में नव निर्वाचित कार्यकरिणी को पद एवं गोपनिया की शपथ दिलाई।

रेसला कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुल्हार ने बताया कि रेसला संगठन ने एक अभिनव पहल करते हुए नवीन कार्यकारिणी का गठन पर पौधारोपण कर शैक्षिक उन्नयन ,शिक्षक शिक्षार्थी और शिक्षा के सुदृडीकरण के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी समाज को दिया है ।साथ ही साथ नवीन कार्यकरिणी और समस्त रेसलियन सथियो को व्याख्याताओ के हितार्थ सदैव तत्पर रहने का आहवान किया। सुरजगढ़ रेसला ब्लॉक अध्यक्ष बलवान सिंह काजला ने संगठन की गतिविधियो के बारे समस्त सथियो को अवगत करवाते हुए पूर्व में सभी व्याख्याताओ द्वारा संगठन के लिये किये गए सहयोग के लिये सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश पुनिया ने नवीन जिमेदारी के लिये सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी को व्याख्याता हितों के लिये सदैव संघर्षरत रहने के लिये आश्वस्त किया ।

इस अवसर पर वेदपाल,हरिवीरेंद्र ,मनोज कुमार,विशाल कुमार,सत्यवीर सिंह,नरेंद्र सिंह,राजेश राव,अभिनव राठी, प्रशांत कुमार,ओमप्रकाश ओला,सुरेश छापड़ा, राजेश कुमार,प्रमोद गुरावा,भूपेंद्र सिंह,योगेंद्र बाडेटिया,विकास गुर्जर,सुभाष गुर्जर,सहित सैकड़ो की संख्या में व्याख्याता साथी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन जयवीर नेहरा द्वारा किया गया ।

Related Articles

Back to top button