चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

सीएमएचओ डॉ डांगी ने किया सीएचसी मंडावा का निरीक्षण

सीएचओ के मानदेय के लिए 4 करोड़ 68 लाख की स्वीकृति जारी

झुंझुनूं, सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने मंगलवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंडावा का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। सीएमएचओ डॉ डांगी ने बताया कि मंगलवार को विजिट कर मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा और जांच योजना के क्रियान्वयन, दवाओं और जांचों की उपलब्धता, एनसीडी रोगियों की स्क्रीनिंग व ऑनलाईन पोर्टल पर एंट्री की स्थिति जानकार दिशा निर्देश दिए। उन्होंने टीबी के सम्भावित रोगियों की जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही चिरजीवी योजना में अधिक से अधिक पैकेज बुक करने, रजिस्ट्रेशन से वंचित लोगो के रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए। विजिट में आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह ने संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला आईईसी समन्वयक डॉ महेश कड़वासरा, एनसीडी सेल के डॉ संदीप रोहिला भी मौजूद रहें।

सीएचओ के मानदेय के लिए 4 करोड़ 68 लाख की स्वीकृति जारी

सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि हैल्थ एन्ड वेलनेस केंद्रों पर कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के बकाया मानदेय की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी हैं। सीएमएचओ ने बताया कि इसके लिए निदेशालय से 4 करोड़ 68 लाख रुपये की राशि की स्वीकृति प्राप्त हो गई हैं। अब शीघ्र ही सीएचओ को उनका मानदेय मिल पायेगा।

Related Articles

Back to top button