Breaking Liveझुंझुनूताजा खबर
बजट घोषणाओं में झुंझुनूं को मिली यह सौगातें

- छावसरी व जाखल में 132 केवी जीएसएस स्थापित किया जाएगा
- झुंझुनूं में अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत शहरी पेयजल परियोजना के अंतर्गत जिलापूर्ति के कार्य किए जाएंगे
- मुकुंदगढ़ में 33/11 केवी जीएसएस का निर्माण
- झागूका की ढाणी – जाखल तिराहा – धिंवा की जोहड़ी इसरोट बालाजी मंदिर, गाड़ोदिया की ढाणी- मुंडो की ढाणी – मीणा की ढाणी, जोहड झरड़ावाली ढाणी-चरणदास जी मंदिर से भीखाली जोहड़ी-भगेरा से बुगाला गिरानी जोहड़ी (सोटवारा) में 10 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से 33 किलोमीटर सड़क निर्माण
- मेहाडा़- गौरीर- दुधवा- शिमला-रवां-पचेरी में 18 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से 11 किलोमीटर सड़क निर्माण
- हाईवे 13 बाबई से कालोटा- माधोगढ़- पदेवा- दलेलपुरा-सफेरागुवार- चिंचडोली तक 43 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से 27 किलोमीटर सड़क निर्माण
- 25 करोड रुपए की लागत से मंडावा में MDR 25 से कमालसर से दिलोई दक्षिण से श्यामपुर से सिरियासर खुर्द से स्टेट हाईवे 37 तक सड़क चौड़ाइकरण व सुदृढ़ीकरण
- झुंझुनू में शहरी विकास को बढ़ावा देने के लिए सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का संचालन
- जिले में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महनसर के विकास कार्य किए जाएंगे
- पर्यटकों को इंटर स्टेट ट्रैवल सुविधा प्रदान करने के लिए झुंझुनू हवाई पट्टी को बड़े हवाई जहाज उतरने की योग्य बनाया जाएगा
- झुंझुनूं में फ्लाइंग ट्रेंनिंग ऑर्गेनाइजेशन (FTO) स्थापित किया जाएगा
- झुंझुनूं में Grass Ground (ग्रॉस ग्राउंड) स्थापित किया जाएगा
- जाखल, बगड़, सुल्ताना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेड क्षमता में वृद्धि
- नवलगढ़ में ट्रॉमा सेंटर
- नवलगढ़ में आयुर्वेद औषधालय को क्रमोन्नत किया जाएगा
- अपराधियों के सुधार, पुनर्वास तथा बंदी ग्रह उन्नयन के लिए जिला जेल में खुला बंदी सिविल पेट्रोल पंप संचालित किया जाएगा
- झुंझुनूं में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत विशेष न्यायालय स्थापित किया जाएगा
- झुंझुनूं में कृषि प्रसंस्करण की आधारभूत सुविधाएं सुलभ कराने के लिए पीपीपी मोड पर फूड/ एग्रो /मिनी फूड पार्क विकसित किया जाएगा
- लाम्बी अहीर में पशु चिकित्सा उप केंद्र खोला जाएगा