झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनूं जिला कांग्रेस महिला महासचिव जन्मदिन पर बाघोली में किया पौधारोपण

सुमित्रा सैनी के

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल] झुंझुनूं जिला कांग्रेस महिला महासचिव सुमित्रा सैनी के जन्मदिन के शुभअवसर पर कब्रिस्तान, सर्व समाज मुक्तिधाम, शिवालय परिसर, सालासर मंदिर परिसर आदि सार्वजनिक स्थानो पर बाघोली के पूर्व सरपंच छाजूराम सैनी के सानिध्य में पौधारोपण कर अनूठी पहल को गति प्रदान की गई। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु जन-जन को जागरूक कर हर व्यक्ति एक पौधा लगाने का आव्हान किया गया। पूर्व सरपंच छाजूराम सैनी ने बताया कि पेड़ हमारे जीवन के आधार होते हैं। जो प्रकृति में निखार लाते हैं और हमे ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। अतः हर व्यक्ति को चाहिए कि वो एक पौधा सार्वजनिक स्थान पर या फिर निजी स्थान पर जरूर लगाए। जिससे हमारे पर्यावरण संतुलन बना रहे। उन्होंने पेड़ो के महत्व का विस्तृत रूप से बखान करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी दिलाया गया। इस अवसर पर सीताराम सैनी, महेश सैनी, ट्रीमैन पंकज वर्मा, सदाम, फारुक मोहम्मद, महबूब, जयराम सैनी, मोहनलाल, चन्द्रकांत,नरेश फौजी, गाड़ूराम, राजु राम, रोहतास पुजारी, लक्ष्मण राम, ममता सैनी सहित अनेक गणमान्यजनों ने पहल की जमकर सराहना करते हुए समाजसेवी सुमित्रा सैनी को बधाइयां व शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button