झुन्झुनू नागरिक मंच की ओर से मंगलवार दोपहर को जिला कारागृह में 201 स्वेटर एवं 11 शॉल वितरित किये गये। मंच के संयोजक उमाशंकर महमिया ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर रवि जैन थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि झुंझुनंू जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मधू हिसारिया, जिला उपपुलिस अधीक्षक ममता सारस्वत, जेल उपाधीक्षक मोइनुदीन पठान थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. दयाशंकर बावलिया ने की। युवा उद्यमी भामाशाह कमलकान्त शर्मा के आर्थिक सहयोग से ब्रॉडेड स्वेटर एवं शॉल वितरित किये गये। इस अवसर पर जेल में ईपीबीएक्स (इन्टरकोम) टेलीफोन की सुविधा का उद्घाटन भी जिला कलेक्टर के द्वारा किया गया। कैदी राजाराम द्वारा बनाये गये देवताओं के भित्ति चित्रों का लोकार्पण किया गया। बन्दी रामकरण के द्वारा योगा प्रदर्शन किया गया। सज्जन दाधीच एण्ड पार्टी द्वारा भजनों का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में महेश बसावतिया, शिवचरण पुरोहित, रामगोपाल महमिया, डॉ. भावना शर्मा, ख्वाजा आरीफ, नागरमल जाँगिड़, मनीराम मण्डीवाल, आदि उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर महोदय ने अपने उद्बोधन में नागरिक मंच के द्वारा किये गये इस कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भामाशाह कमलकान्त शर्मा एवं झुंझुनंू नागरिक मंच की कार्यकारिणी की प्रशंसा की।