चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

झुंझुनूं जिले के चिकित्सा संस्थानों का हुआ औचक निरीक्षण

आज शनिवार का दिन स्वास्थ्य महकमे में व्यवस्थाओं और सेवाओं की जांच व निरीक्षण के दिन रहा। स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों ने जिले के 17 पीएचसी, 3 सीएचसी और 6 उप स्वास्थ्य केंद्रों सहित कुल 26 चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण करने वालो में जिला स्तरीय अधिकारियों में कार्यवाहक सीएमएचओं डॉ नरोत्तम जांगिड़, डिप्टी सीएमएचओं डॉ राजकुमार डांगी, आरसीएचओं डॉ दयानंद सिंह शामिल रहे। वहीं ब्लॉक लेवल पर उदयपुरवाटी, मलसीसर, सूरजगढ़, चिड़ावा और नवलगढ़ के बीसीएमओं क्रमश: डॉ बीएस मीना, डॉ राहुल सुमन, डॉ श्रवण चौधरी, डॉ संत कुमार और डॉ रामचंद्र ने अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण किया। डॉ नरोत्तम जांगिड़ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अधिकांश कार्मिक उपस्थित मिले लेकिन कई कार्मिक बिना यूनिफॉर्म मिले जिसके लिये उनको पाबंद किया गया। कई स्वास्थ्य केंद्रों पर समुचित साफ -सफाई नहीं मिली। वहीं अनेक स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क दवा योजना की पर्चियों की समुचित एंट्री नहीं पाई गई। जिनके लिये संस्थान प्रभारियों को समय पर पर्चियों की एंट्री, निर्धारित यूनिफॉर्म, समय पर उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, साफ -सफाई के लिये पाबन्ध किया। डॉ जांगिड़ ने बताया कि आगामी दिनों में स्वास्थ्य सेवाओं का नियमित रूप से निरीक्षण किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button