चुरूताजा खबर

तीज उत्सव पर 17 से 19 तक लगेगी तीन दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी

चूरू,राज्य सरकार के निर्देशानुसार तीज उत्सव पर 17 से 19 अगस्त तक जिला मुख्यालय स्थित सैनिक विश्राम गृह परिसर में हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन तथा जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा तीज उत्सव के अवसर पर 17 अगस्त से 19 अगस्त तक जिला मुख्यालय स्थित जिला सैनिक विश्राम गृह परिसर में प्रस्तावित तीन दिवसीय जिला स्तरीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी लुभावनी और आकर्षक होनी चाहिए। प्रदर्शनी का अवलोकन करने वाले लोग एक प्रभाव और सकारात्मक अहसास लेकर जाएं, यह हमारी कोशिश होनी चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रदर्शनी जिले के लोगों के लिए भी लाभप्रद रहेगी। प्रदर्शनी के माध्यम से जिले के स्थानीय हस्तशिल्पियों को बढ़ावा और प्रोत्साहन मिलेगा। हस्त्शिल्प कलाकार प्रदर्शनी में अपनी स्टॉल बुक करवाकर अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।

उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया ने बताया कि जिला स्तरीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी का उद्देश्य जिले के दस्तकारों, बुनकरों, घरेलु सजावटी सामान आदि बनाने वाले दस्तकारों के उत्पादों का बेहतर मार्केटिंग के लिए उनके उत्पादों का प्रदर्शन व बिक्री हेतु एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाना है। प्रदर्शनी में जिले के दस्तकारों द्वारा बनाये जा रहे चन्दन की लकड़ी के उत्पाद, हैण्डलूम उत्पाद, वुडन हैण्डीक्राफ्ट एवं वुडन फर्नीचर के उत्पाद, होम डेकोरशन उत्पाद, बच्चों के खिलौने, लोहे के हैण्डीक्राफ्ट उत्पाद, मसाले, पापड़, मंगोड़ी एवं बड़ी, बूंदी बंधेज के प्रोडक्ट, रेडिमेड गारमेण्ट सहित बच्चों के मनोरंजन एवं खान-पान की स्टॉल लगाई जाएंगी।

तीज उत्सव पर आयोजित होंगी प्रतियोगिताएं और विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार

महाप्रबंधक गहनोलिया ने बताया कि प्रदर्शनी के दौरान तीज उत्सव (सिंजारा) पर महिलाओं की मेहन्दी प्रतियोगिता, जिला स्तरीय दस्तकार (प्रोडक्ट) प्रतियोगिता व उत्कर्ष स्टॉल प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिताओं के दौरान विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

दस्तकारों के लिए निःशुल्क उपलब्ध होंगी स्टॉल

गहनोलिया ने बताया कि प्रदर्शनी के दौरान जिले के दस्तकारों के लिए निःशुल्क स्टॉल उपलब्ध करवाई जाएगी। दस्तकार अपने उत्पादों का प्रदर्शन व विक्रय हेतु प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र कार्यालय में दिनांक 15 अगस्त 2023 तक सम्पर्क कर अपनी स्टॉल बुक करवा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button