चिकित्साताजा खबरसीकर

नए साल में लगाए 124 संविदा जीएनएम कार्मिक

संविदा जीएनएम कार्मिकों के कागजात की गई जांच

सीकर, राज्य सरकार ने नए साल में सीकर जिले में 124 संविदा जीएनएम कार्मिक लगाए हैं। आज शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर स्थित स्वास्थ्य भवन में दिनभर नए लगाए गए संविदा जीएनएम कार्मिकों के कागजात की जांच का कार्य किया गया। इस मौके पर नए कार्मिकों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी से मुलाकात की। सीएमएचओं डॉ अजय चौधरी ने राजकीय सेवा में आने पर सभी संविदा जीएनएम का अभिनंदन करते हुए आमजन को बेहतर चिकित्सा सेवाएं व सुविधाएं उपलब्ध कराने का आह्वान किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर सीकर जिला अपने काम के कारण विशेष पहचान रखता है। सीएमएचओं डॉ अजय चौधरी ने मिसाल रैकिंग में लगातार प्रदेश स्तर पर पहले पायदान पर रहने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा द्वारा प्रदान की गई। बेमिसाल ट्राफी नए संविदा जीएनएम कार्मिकों को हाथों में देकर गरीब व पीडि़त की सेवा करने की शपथ दिलाते हुए अच्छे कार्य के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के साथ सभी को नियुक्ति प्रदान की जाएगी। इसलिए किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लक्ष्मणसिंह ओला ने भी नए कार्मिकों को लगातार गरीब व पीडि़त की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

Back to top button