चुरूताजा खबर

स्थगित की गई बैठक करवाने पर जिला खेल अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण

जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने

चूरू, जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने जिला क्रीड़ा परिषद के सचिव (जिला खेल अधिकारी) को 30 दिसंबर को प्रस्तावित बैठक स्थगित किए जाने के बावजूद अपने स्तर पर बैठक कर कार्यवाही विवरण जारी करने के संबंध में स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है।जिला कलक्टर की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि सचिव के प्रस्ताव अनुसार 30 दिसंबर को सवेरे 11 बजे जिला कलक्टर की अध्यक्षता में प्रस्तावित जिला स्तरीय क्रीड़ा परिषद् की बैठक सदस्यों के उपस्थित नहीं होने, बैठक का एजेण्डा उपलब्ध नहीं करवाये जाने के कारण स्थगित कर जनवरी, 2022 के प्रथम सप्ताह में बैठक रखे जाने के निर्देश दिए गए थे।

इसके बावजूद जिला क्रीड़ा परिषद् सचिव द्वारा अपने स्तर पर उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर बैठक का कार्यवाही विवरण जारी किया गया है, जिसमें 11 प्रस्ताव लिए गए हैं। इन प्रस्तावों के बारे में सचिव द्वारा न तो मौखिक रूप से जिला कलक्टर को अवगत कराया गया और न ही पत्रावली पर इस तरह के तथ्य प्रस्तुत किए गए। जिला कलक्टर जो कि जिला क्रीड़ा परिषद्, चूरू के अध्यक्ष है, के कार्यालय में उपस्थित होने के बावजूद भी बैठक एजेण्डा तथा ज्यादातर सदस्यों के उपस्थित नहीं होने के कारण सचिव की ओर से दिए गए प्रस्तावानुसार बैठक स्थगित किए जाने के बाद भी सचिव द्वारा इस बैठक का आयोजन उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में करवाकर बैठक का कार्यवाही विवरण स्वयं के स्तर से ही जारी किया गया, जिसमें कई नीतिगत निर्णय लिए गए।

नोटिस में कहा गया है कि इन प्रस्तावों के बारे में जिला कलक्टर को कार्यालय में उपस्थित होने के बावजूद न तो सचिव द्वारा अवगत करवाया गया और न ही किसी तरह की कोई सहमति ली गई है। अतः जिला क्रीड़ा परिषद् की बैठक का एजेण्डा जारी नहीं करने, सभी सदस्यों के उपस्थित नहीं होने के कारण स्थगित की गई बैठक स्वयं के स्तर से आयोजित करवाकर कार्यवाही विवरण जारी किए जाने के संबंध में स्पष्टीकरण तत्काल प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि बैठक अपने ही स्तर पर आयोजित कर नीतिगत निर्णय लिए गए हैं, जो उचित नहीं है। इसलिए किसी भी निर्णय के संबंध में अगर जिला खेल अधिकारी द्वारा अपने स्तर पर क्रियान्विति की जाती है तो इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।

Related Articles

Back to top button