झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू को झुनझुना, सुशीला को सिंघाड़ा बताकर रवाना हुई बसंती

नहीं जुटी मंडावा के रोड शो में भीड़

झुंझुनू, मंडावा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कल मथुरा से भाजपा की सांसद एवं प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी सुशीला सीगड़ा के जन समर्थन में उतरी। वही आज सुबह मंडावा में उनका रोड शो आयोजित किया गया था जो भीड़ कम होने के कारण लगभग 5 मिनट में ही सिमट गया। वही मंडावा विधानसभा क्षेत्र के लोगों में हेमा मालिनी के दौरे को लेकर विभिन्न प्रकार की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। जन चर्चाओं के अनुसार सुशीला सीगड़ा को हेमा मालिनी के दौरे से कोई लाभ मिलने की संभावना नहीं है, लोगों को यह कमेंट करते हुए सुना गया कि खाया पिया कुछ नहीं गिलास तोड़ा बारह आना। वही आज अलसीसर के हेलीपैड पर मीडिया कर्मियों से बात करते हुए हेमा मालिनी ने झुंझुनू को झुनझुना और सुशीला सीगड़ा को सिंघाड़ा बोला। इस अवसर पर बातचीत में उन्होंने बताया कि राजस्थान से उनका विशेष लगाव है उनके पति धर्मेंद्र बीकानेर से सांसद रह चुके हैं यहां के लोगों का रहन सहन पसंद है। इस अवसर पर उन्होंने अपनी पुत्री ईशा देओल की पहली फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे के समय की यादें भी ताजा की। गौरतलब है कि हेमा मालिनी उसी कमरे में ठहरी जिस कमरे में उस समय ठहरी थी। सुबह अलसीसर के हेलीपैड से वह हरियाणा चुनाव प्रचार के लिए रवाना हो गई।

Related Articles

Back to top button