आम आदमी पार्टी के संगठन विस्तार कार्यक्रम अंबेडकर भवन में रखा गया। जहां राजस्थान प्रभारी दीपक वाजपेई के नियुक्ति पत्र द्वारा इंजीनियर प्रवीण कृष्णीया को झुंझुनूं विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सूरजगढ़ प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद यादव ने की तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडावा विधानसभा प्रत्याशी कैप्टन शुभकरण सिंह थे। झुंझुनंू लोकसभा प्रभारी प्रतीक भोमिया ने बताया कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में झुंझुनंू लोकसभा की सभी 8 सीटों पर पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है। झुंझुनूं की 5 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है और झुंझुनूं, उदयपुरवाटी व फतेहपुर से जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा होगी। संगठन के विस्तार में सत्यवीर रायका को सूरजगढ़ विधानसभा से तथा तैयब खान को फतेहपुर विधानसभा के अध्यक्ष नियुक्त किया गया। आम आदमी पार्टी झुंझुनूं में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की जिम्मेदारी पार्टी उपाध्यक्ष सोनीरिका को सौंपी गई।