चुरूताजा खबर

भारतीय खेल प्राधिकरण के लिए खिलाडिय़ों के चयन की प्रक्रिया संपन्न

रतनगढ़ में

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के लोहा में संचालित विस्तार केन्द्र पर आगामी सत्र के लिये खिलाडिय़ों के चयन की प्रक्रिया शुक्रवार को साई अलवर के सहायक निदेशक राजेन्द्र सिंह राठौड़ के सानिध्य में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उपस्थित खिलाडिय़ों व खेल प्रेमियों को सम्बोधित करते हुये सहायक निदेशक राठौड़ ने कहा कि साई के इन विस्तार केंद्रों का मुख्य उद््ेश्य प्रतिभाओं को तराशते हुये उन्हें आगे बढऩे के अवसर प्रदान करना है। इसीलिए परीक्षण मानकों के अनुसार खिलाडिय़ों का चयन किया जाकर उन्हें संसाधन उपलब्ध करवाए जाते हैं जिससे ये प्रतिभाएं क्रीड़ा के क्षेत्र में राज्य और राष्ट्र को गौरवान्वित कर सके। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय, लोहा में स्थापित इस विस्तार केंद्र पर प्रतिवर्ष बीस छात्रा खिलाडिय़ों का चयन किया जाकर आवश्यक खेल सामग्री सहित प्रशिक्षण व सुविधायें उपलब्ध करवाई जाती हैं। इस अवसर पर मोनिका स्वामी, पूजा प्रजापत व आशिकी को खेल किट भेंट किये गये। रविप्रकाश गौड़ व श्रवण प्रजापत ने चयन परीक्षण में आवश्यक गतिविधियां करवाई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button