ताजा खबरसीकर

कोरोना योद्धाओं का माला पहनाकर किया सम्मान

पीपीई किट व अन्य सुरक्षा संसाधन किए भेंट

सीकर, कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज रविवार को लोसल जनकल्याण सेवा समिति की ओर से 50 पीपीई किट, दो थर्मल स्केनिंग मशीन, 50 एन-95 मास्क व 2000 अन्य मास्क प्रदान किए। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टॉफ के लिए सैनिटाइजर भी उपलब्ध करवाए हैं। वहीं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार धायल, लोसल सीएचसी अधिकारी डॉ नथमल कडवासरा, डॉ श्रवणकुमार, मेल नर्स रामगोपाल, दीनदयाल व अन्य कार्मिकों का माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष बाबुलाल कुमावत, बजरंग लाल रणवा, असलम कारीगर, गौरीशंकर शर्मा, शरीफ कुरैशी, राजकुमार मालचन्दका, बलवीर बाजिया, बलदेव रामसूंडा, महावीर प्रसाद मिश्रा सहित प्रबुद्ध जन उपस्थित थे। समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण कालिका ने बताया कि समिति चिकित्सा के क्षेत्र में सदैव अपना सहयोग देती रही है चाहे वह रक्तदान शिविर, नेत्र चिकित्सा, समिति सदैव मानवहितार्थ के कार्य करती रहेगी। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार ने चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों के लिए सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाने पर समिति के पदाधिकारियों का आभार जताया।

Related Articles

Back to top button