चुरूताजा खबर

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री गुरुवार को आएंगे सुजानगढ़ में

जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया

चूरू, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल गुरुवार को सुजानगढ़ आएंगे। जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री शुक्रवार को सवेरे 9 बजे जय निवास पर जन सुनवाई करेंगे। इसके बाद वे दोपहर दो बजे सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग व चिकित्सा विभाग के उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके बाद शुक्रवार दोपहर 3 बजे वे नगर परिषद सुजानगढ़ में निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे तथा शाम चार बजे आपणी योजना, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व सीवरेज के अधिकारियों के साथ बैठकमें भाग लेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री शनिवार को सवेरे 11.30 बजे छापर में भामाशाह द्वारा निर्मित सड़क के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा दोपहर एक बजे वाल्मीकि बस्ती बीदासर में सीसी इंटरलॉक सड़क, चौक का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री दोपहर दो बजे बीदासर के उपखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे। सुजानगढ में ही रात्रि विश्राम के बाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रविवार सवेरे 9 बजे जय निवास पर जन सुनवाई करने के बाद दोपहर 3.30 बजे गनेड़ी के लिए रवाना होंगे।

Related Articles

Back to top button