झुंझुनूताजा खबर

अच्छी खबर : बीआरकेजीबी की शाखा से भी पेंशन प्राप्त कर सकते हैं सेवानिवृत कर्मचारी

झुंझुन, राज्य सरकार की सहभागिता वाली बैंक बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में अब राजस्थान सरकार से सेवानिवृत होने वाले कर्मचारी अपनी पेंशन किसी भी शाखा से प्राप्त कर सकते हैं। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सज्जन कुमार ने बताया कि इसके लिए कर्मचारी को अपने पेंशन दस्तावेजों में बैंक के कॉलम में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का खाता संख्या एवं आईएफएससी भर कर देना होगा। बैंक से पेंशन प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को उच्चतम सेवाएं एवं विभिन्न प्रभारों में छूट दी जा रही है जैसे न्यूनतम शेष प्रभार, लेजर फोलियो प्रभार, एसएमएस अलर्ट प्रभार, चैक बुक प्रभार, इंटरसोल प्रभार, एनईएफटी, आरटीजीएस प्रभार, डिमांड ड्राफ्ट, बैंकस चैक प्रभार, डेबिट कार्ड वार्षिक फीस एवं अन्य प्रभार। झुंझुनू जिले में वर्तमान में उक्त बैंक की 96 शाखाएं कार्यरत है, जिससे पेंशनधारक अपने नजदीकी शाखा से सम्पर्क कर पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button