ताजा खबरनीमकाथाना

चुनावों का बहिष्कार कर रहे ग्रामीणों से जिला प्रशासन ने की बैठक

लादीकाबास में ग्रामीणों के साथ जिला प्रशासन ने की बैठक

नीमकाथाना, पाटन पंचायत समिति में शामिल करने की मांग को लेकर चुनावों का बहिष्कार कर रहे लादीकाबास के ग्रामीणों से शुक्रवार को जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने मुलाकात की । ग्रामीणों के साथ बैठक में जिला कलेक्टर ने उनसे उनकी समस्याएं जानी । ग्रामीणों ने बताया कि जब तक लादीकाबास को पाटन पंचायत समिति में शामिल नहीं किया जाएगा तब वे चुनावों का बहिष्कार करते रहेंगे । इस पर जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को लोकतंत्र की महत्ता को समझाते हुए लोकतंत्र में अपने अधिकार का प्रयोग करने के अपील की । उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि उनकी समस्याओं को उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया गया है। आचार संहिता खत्म होने के बाद प्रशासन के द्वारा एक कमेटी बनाकर उनकी समस्याओं का निराकरण कर दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि उनकी समस्याएं प्रशासन ने स्वीकार कर ली है एवं सक्षम स्तर पर उनका जल्द ही निराकरण कर दिया जाएगा । इस अवसर पर श्रीमाधोपुर एसडीम दिलीप सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल शर्मा सहित प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button