चुरूताजा खबर

सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता बहुत जरूरी – नायक

सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर

चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक ने कहा है कि सड़क पर जब हादसे में जब किसी की मृत्यु होती है तो उसके घर में अंधेरा छा जाता है। यह मानव जनित आपदा है, जिस पर हम जागरुकता और सावधानी से अंकुश लगा सकते हैं। वे मंगलवार को पुलिस लाइन में परिवहन विभाग की ओर से आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बचाव हमेशा इलाज से बेहतर होता है। हम सड़क नियमों का पालन करें तो इन हादसों से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि तकनीक और संसाधनों का विकास हो रहा है लेकिन हमें धैर्य के साथ इनका उपयोग करना आना चाहिए ताकि आपदाओं को आमंत्रित करने से बच सकें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार दड़िया ने कहा कि हम सबको मालूम है कि सड़क नियमों का पालन करना चाहिए लेकिन हम इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं और यही कारण है रोज हमें अखबारों में हादसों की खबरें पढ़ने को मिलती हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों में खासतौर पर इस संबंध में जागरुकता फैलाने की जरूरत है ताकि आने वाली पीढ़ी अपनी जिम्मेदारी को समझ सके। एडिशनल एसपी योगेंद्र फौजदार ने कहा कि मैंने दो महीने पहले अपने पिता को सड़क दुर्घटना में खोया है और मैं दो माह से महसूस कर रहा हूं कि बिना पिता के रहना कितना मुश्किल और पीड़ाओं से भरा है। प्रत्येक व्यक्ति की जिंदगी अनमोल है और हमें इसे सड़क पर अपनी लापरवाही से खोने से बचना चाहिए। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों के बारे में जानकारी दी। आपणी सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा ने कहा कि युवा पीढ़ी को सड़क पर अनियंत्रित ढंग से वाहन चलाते देखकर बहुत दुख होता है। हमें इस बात को समझना चाहिए कि हर किसी की जिंदगी कीमती है। डीटीओ संजीव दलाल ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोज्य कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया और अतिथियों का आभार जताया। संचालन बजरंग हर्षवाल ने किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए यातायात जागरुकता का संदेश दिया गया। बजरंग हर्षवाल लिखित तथा अमर सिंह, भगवानाराम व अन्य कलाकारों द्वारा अभिनीत नाटिका से भी यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया। नाटिका ने बहुत प्रभावित किया। इस अवसर पर पीएमओ डॉ गोगाराम, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, शहर कोतवाल नरेश गैरा, महिला थाना प्रभारी राजेश कुमाार, लेखाधिकारी नंदलाल सिंह सहित अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी एवं आमजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button