झुंझुनूताजा खबर

खेतड़ी मे नि:शुल्क बरगद व पीपल के पौधो का वितरण

खेतड़ी[हर्ष स्वामी ]  बरगद व पीपल के पौधे हमारे पर्यावरण संरक्षण मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। इसी पर्यावरण संरक्षण मे पर्यावरण प्रेमी गोपाल कृष्ण शर्मा गत 41 वर्षो से जुटे हुए तथा प्रति वर्ष लगभग दौ सौ से अधिक बरगद व पीपल के पौधे तैयार कर लोगो को नि:शुल्क उपलब्ध करवाते है। उक्त बात मंगलवार को देर सांयकाल पर्यावरण प्रेमी गोपालकृष्ण शर्मा द्वारा तैयार बरगद व पीपल के पौधो के नि:शुल्क वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यअतिथि पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर ने कही। समारोह की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष उमरावसिंह कुमावत ने की। उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु,उपअधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मीणा,प्रधान मनीषा गुर्जर,विकास अधिकारी शशीबाला, बीईईओ रुपेन्द्र सिंह शेखावत,ब्राहा्रण समाज अध्यक्ष प्रदीप सुरोलिया, विजयपाल सिंह भाटीवाड़,प्रभुदयाल मीणा,डा.संतोष सैनी,पंचायत समिति सदस्य राजेन्द्र रोजड़ा,रतिराम कुमावत विशिष्ट अतिथि थे। संचालन मोहित सक्सेना ने किया व अन्त में राकेश शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अतिथियो ने गोपालकृष्ण शर्मा द्वारा तैयार किए गए 238 बरगद व पीपल के पौधो का नि:शुल्क वितरण प्रारम्भ किया। इस अवसर पर कालू गुर्जर,धीरज शर्मा,पूनम शर्मा,राहुल शर्मा,सुनिल कुमार,हजारीलाल सहित दर्जनो लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button