झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू में जल कनेक्शन शिविर आयोजित

आरयूआईडीपी व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, नगर खण्ड झुंझनूं की ओर से बुधवार को जल कनेक्शन कैम्प का आयोजन शहीद पार्क में किया गया। इस कैम्प में शहर के जिन क्षेत्रों में जलापूर्ति की लाईन डाली जा चुकी है या जलापूर्ति की लाईन डालने का कार्य प्रगति पर है, उन क्षेत्राें के निवासियों को लाभान्वित किया गया। कैम्प मेें पीएचईडी नगर खण्ड, झुझुनूं द्वारा 128 जल कनेक्शन की स्वीकृति जारी की गयी, साथ ही जल कनेक्शन से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान भी किया गया। आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियन्ता मोहनलाल मीणा ने आमजन से अपील की है कि कैम्प में अधिक से अधिक संख्या में आकर लाभ उठावें, नवीन उपभोक्ता को नियमानुसार फीस जमा कराने के बाद फेयरवुल, सर्विस लाईन, मीटर आदि निःशुल्क लगाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि कैम्प अवधि के बाद उक्त सभी व्यय उपभोक्ता को वहन करना पड़ेगा। अगला कैम्प 27 दिसम्बर को न्यू इस्लाम नगर मस्जिद के पास लगाया जायेगा। कैम्प में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, नगर खण्ड झुंझनूं की कनिष्ठ अभियन्ता निरमा, विनोद कुमार, महेश जोशी, संजय मित्तल, दीपक वर्मा व एलएण्डटी के सामाजिक प्रेरक गौरव शर्मा, प्रवीण सिंह, अनिल कुमार रूहेला व प्रहलाद सिंह ने सहयोग प्रदान किया। कैम्प के आयोजन व समन्वय में आरयूआईडीपी की सहायक अभियन्ता नीतू चौधरी एवं कैपसी के सामाजिक विशेषज्ञ सुजीत शरण ने योगदान दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button