झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

प्रतिभाओं का किया सम्मान

सिंघाना की नरेश कन्या पीजी कॉलेज में

सिंघाना(प्रशांत कुमावत) कस्बे की नरेश कन्या पीजी महाविद्यालय में प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। संस्था सचिव ईश्वर पांडे ने बताया कि एमएससी में रसायन विज्ञान की छात्रा अंजू ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सरिता ने 74.61 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही। इसी क्रम में एमएससी के वनस्पति शास्त्र में प्रथम स्थान पर पुजा कुमारी ने 77 प्रतिशत व आशा टंडन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जन्तु विज्ञान में प्रथम स्थान पर सरला कुमार व रेनु कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय का शत प्रतिशत परिक्षा परिणाम रहने पर परिसर में मिठाई बांट कर खुशियां मनाई। प्रतिभावान छात्राओं को माला पहनाकर सम्मान किया। संस्था निदेशक सुरेश पाण्ड़े ने छात्राओं को अनुशासन के साथ पढाई करने के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्राचार्य अरूणा बलवदा, संजू, अंजु, मंजू, चंचल, रितिका, पूनम, रविना, आकांक्षा, प्रियंका समेत स्टॉफ व छात्राएं मौजूद थी।

Related Articles

Back to top button