अपराधझुंझुनूताजा खबर

पौंख सीएचसी के डॉक्टर के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार करने वाले आरोपियों के गिरफ़्तारी की मांग

पौंख सीएचसी चिकित्सा अधिकारी उर्मिला के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बुधवार को चिकित्सकों ने पुलिस अधीक्षक व जिला कलेक्टर को सामूहिक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चिकित्सकों ने बताया की मामले में कई घंटे बीत जाने के बाद पुलिस द्वारा सिर्फ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जबकि मारपीट में 8-10 लोग लिप्त है। शेष बचे सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाये। साथ ही चिकित्सको ने बताया की इस तरह के हमले से महिला की गरिमा को तार-तार किया गया है। अगर बाकी बचे आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो राज्य स्तर की कोर कमेटी के निर्णय अनुसार रूपरेखा तैयार की जायेगी। इस तरह की घटना चिकित्सकों के साथ दुबारा ना इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन लेंवे अन्यथा चिकित्सक समुदाय पूर्ण आंदोलन पर उतारू होगा। इस मौके पर डॉ. अब्दुल जब्बार, डॉ.कैलाश राहड़, डॉ. पंकज, डॉ. कल्पना, डॉ. वीरेन्द्र सिंह,डॉ. मोनिका, डॉ. संदीप, डॉ. नीलम सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button