झुंझुनू के गांधी पार्क में आज विद्यार्थी मित्र एवं पंचायत सहायक संघ के तत्वावधान में आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। आक्रोश रैली गांधी पार्क से शुरू होकर कलेक्ट्रेट पर पहुंची जहा पर मुख्यमंत्री के नाम अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पंचायत सहायकों ने ज्ञापन दिया। विद्यार्थी मित्र एवं ग्राम पंचायत सहायक संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीण जसरापुर ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने सत्ता में आने से पहले सभी पंचायत सहायकों के पद सुरक्षित करने एवं मानदेय बढ़ाने का वादा किया था। साथ ही विद्यार्थी मित्रों की जो भर्ती कोर्ट में अटकी हुई है उसको भी पूरा करवाने का आश्वासन दिया था लेकिन आज सरकार बने हुए 3 महीने होने के बाद भी राज्य सरकार ने पंचायत सहायकों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया है जिसको लेकर आज विद्यार्थी मित्र एवं पंचायत सहायकों ने आक्रोश रैली का आयोजन कर अपना विरोध प्रदर्शन किया है। गौरतलब है कि आक्रोश रैली में विद्यार्थी मित्रों एवं पंचायत सहायकों ने लोकसभा चुनाव को लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो लोकसभा चुनाव में राज्य सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।